Posts

Showing posts from July, 2022

Injuria sine damno (बिना हानि के क्षति)

बिना हानि के क्षति ( injuria sine damno )  बिना हानि के क्षति का तात्पर्य है कि हालांकि वादी को क्षति (विधिक क्षति) हुई है, अर्थात् उसमें निहित किसी विधिक अधिकार का अतिलंघन हुआ है किन्तु उसको चाहे कोई हानि कारित न हुई हो, वह फिर भी प्रतिवादी के विरुद्ध वाद ला सकता है। Injuria sine damno  एक लैटिन सूक्ति है, जिसका सामान्य अर्थ है " बिना क्षति के हानि ", यह सूक्ति 2 लैटिन शब्दों  injuria और  damno से मिलकर बनी है जिसमें -- injuria का अर्थ है – किसी अधिकार का उल्लंघन, तथा damno का अर्थ है – वास्तविक क्षति अथवा नुकसान TAEKWONDO AND SELF DEFENSE CLASSES इस सूत्र का अर्थ है कि यदि किसी व्यक्ति के विधिक अधिकार का उल्लंघन होता है तो वादी को वाद दायर करने का अधिकार होगा चाहे उस अधिकार के उल्लंघन से उसे कोई भी वास्तविक हानि या क्षति न हुई हो। अतः इस सूत्र के अनुसार अपकृत्य के लिए मात्र यह सिद्ध करना ही आवश्यक है कि विधिक अधिकार का उल्लंघन हुआ है तथा वास्तविक हानि या नुकसानी को सिद्ध करना आवश्यक नही है |   वाद - ऐशबी बनाम ह्वाइट  (1703)   उपरोक्त वाद में ही ‘बिना हानि के क्षति ’ (Inj