CHARGE SHEET में कौन कौन से साक्ष्य मौजूद होते है ?

CHARGE SHEET में कौन कौन से साक्ष्य मौजूद होते है ? चार्जशीट में कई कालम होते है। चार्जशीट में आरोपियों के नाम, उनके द्वारा किए गए अपराध और विस्तृत जांच रिपोर्ट संलग्न होती है। यानी इसमें दो तरह के सबूतों का समावेश होता है। ORAL EVIDENCE और DOCUMENTARY EVIDENCE. ORAL EVIDENCE में गवाहों के बयान होते हैं, और DOCUMENTARY EVIDENCE में अपराध से संबंधित दस्तावेजों का समावेश चार्जशीट ( आरोप पत्र) में होता है। चार्जशीट पेश करने की प्रक्रिया क्या होती है? जब किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस स्टेशन में किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज की जाती है तो पुलिस उसका बयान लेती है और उसके बाद पुलिस अधिकारी को यह अधिकार होता है कि वह उस मामले में जांच बिना मजिस्ट्रेट की अनुमति के कर सकता है और घटनास्थल पर जाकर वहा मौज़ूद लोगों या आई विटनेस (चश्मदीद गवाह) का बयान भी ले सकता है। तो लिए गए बयान और उन सभी व्यक्तियों के स्टेटमेंट रिकॉर्ड करके पुलिस यह अनुमान लगाती है कि मामला चलाए जाने योग्य है या चलाए जाने योग्य नहीं है। यदि मामला चलाए जाने योग्य होता है तो बयान देने वाले व्यक्तियों को यदि आवश्यक हो ...